*240 पव्वे देशी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार* द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोक थाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में दिनांक 17.02.2023 को थाना थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मैक्स कम्पनी की ओर जाने वाली रोड़ ढालवाला से समय करीब 18:45 बजे अभियुक्त विपिन जाटव पुत्र संजय जाटव निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश को स्कूटी नम्बर UK 14 E 3878 पर अवैध रूप से 05 पेटी देशी शराब (240 पव्वे) परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया , जिस सम्बन्ध में थाना मुनी की रेती पर मु0अ0सं0 -16/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*बरामदगी माल – 05 पेटी (कुल 240 पव्वे) देशी शराब*
*नाम पता अभियुक्त-*
विपिन जाटव पुत्र संजय जाटव निवासी जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष लगभग
*पुलिस टीम-*
1. उप निरीक्षक सुनील पन्त चौकी प्रभारी ढालवाला थाना मुनिकीरेती
2 .मु0 आ0 124 ना0पु0 प्रवीन सिंह चौकी ढालवाला