जिला स्तरीय रबी कृषक महोत्सव 2023 का टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

Spread the love

टिहरी

जिला स्तरीय रबी कृषक महोत्सव 2023 कार्यक्रम का गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड जौनपुर के लिए रबी कृषक महोत्सव रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, भेषज, मत्स्य, डेरी विकास विभाग एवं स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बहुउद्देशीय भवन, नियर विकास भवन नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से आये कृषकों को उत्पादन बढ़ाने हेतु उन्नत बीज, यंत्र, दवाईयां, पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार आदि समस्त जानकारी देने के साथ ही सुविधाएं उपलब्ध करायें। साथ ही प्रत्येक न्याय पंचायत में गोष्ठियों के माध्यम से अन्तिम छोर तक महोत्सव का क्रियान्वयन कर जानकारी/ सुविधाएं देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कृषकों से कहा कि कृषि, उद्यानीकरण, पशुपालन आदि से संबंधित जो भी समस्याएं एवं सुझाव हैं, उन्हें अधिकारियांे के साथ साझा करें, ताकि उनका समाधान कर कृषकों के लाभान्वित किया जा सके।

मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने बताया कि रबी कृषक महोत्सव 2023 के अन्तर्गत दिनांक 02 नवम्बर से 08 नवम्बर, 2023 तक जनपद के 09 विकासखण्डों के लिए 13 रथों को रवाना किया जायेगा। इस दौरान जनपद के 75 न्याय पंचायतों में गोष्ठियों के माध्यम से कृषि से जुड़े विभिन्न विभागो जैसे कृषि, उद्यान, रेशम, पशुपालन, डेयरी विकास, मत्स्य विकास मण्डी, जड़ी बूटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, समाज कल्याण, उरेडा आदि द्वारा विभिन्न योजनाओं कि जानकारी कृषको को दी जायेगी। कृषि से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौके पर यथासम्भव समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, बीडीओ चम्बा आशिमा गोयल (आईएएस), ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, चम्बा शिवानी बिष्ट, भिलंगना वासुमति घणाता, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं विभिन्न ब्लॉक के कृषक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!