टिहरी
साइबर क्राईम सैल टिहरी गढ़वाल द्वारा कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ताओं ने गलती से ट्रांसफर की गई धनराशि कुल 1,13,500/-रुपये (एक लाख तेरह हजार पांच सौ रुपये) पीड़ितो के खातों में लौटाई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें पुलिस उपाधीक्षक
ऑपरेशन अस्मिता ममगाईं के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल टिहरी नदीम अतहर मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सभी सम्बन्धियों बैंकों को पत्राचार कर खातों के बैंक नोडलों से उक्त ट्रांसफर की गयी धनराशि को वापिस कराने हेतु पत्राचार किया गया जिसके परिणामस्वरुप जिसके क्रम में अलग-अलग तिथियों में निम्न आवेदकों को धनराशि वापस करायी गयी ।
(1) आवेदक प्रकाश असवाल निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल द्वारा गलती से महाराष्ट्र के एसबीआई खाते में ₹100000 की धनराशि ट्रांसफर की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 1,00,000/-रुपये वापिस कराये गये ।
(2) आवेदक श्री प्रीतम निवासी ढाल वाला मुनी की रेती द्वारा भी गलती से किसी अन्य के एसबीआई खाते में ₹13500 ट्रांसफर किए गए थे जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते में संपूर्ण धनराशि ₹13500 वापस कराये गये।
पुलिस टीम-
निरीक्षक-श्री नदीम अतहर –प्रभारी साइबर क्राइम सैल
उ0नि0 ओम कांत भूषण – साइबर क्राइम सैल
का0 181cp अजयवीर – साइबर क्राइम सैल
का0 103ap राहुल सरग्वाण साइबर क्राइम सैल