टिहरी
आज MARUTI SWIFT DZIRE कार संख्या UP15DW-4616 जो चमियाला (घनसाली) से मेरठ जा रही थी रात्रि लगभग 19:00 बजे टायर ब्रस्ट होने के कारण चौकी नागणी (थाना चंबा) क्षेत्रांतर्गत मातली बैंड के पास (NH-94 ऋषिकेश-धरासू) पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार को चालक गोपाल पुत्र सुरेंद्र पाल (उम्र 52 वर्ष) निवासी फूलबाग कॉलोनी, गढ़ रोड मेरठ जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश चला रहा था तथा कार में 02 महिलाओं क्रमश:- (1)आरती बसलियाल (उम्र 29 वर्ष) व (2) स्वाति बसलियाल (उम्र 23 वर्ष) पुत्रीगण मोहन बसलियाल व उपरोक्त महिलाओं का भाई आयुष बसलीयाल (उम्र 18 वर्ष) समस्त निवासीगण माधवपुरम कॉलोनी दिल्ली रोड मेरठ, उत्तर प्रदेश सवार थे। दुर्घटना में आरती बसलियाल के सिर में बाहरी चोट परिलक्षित है बाकी सभी लोग सुरक्षित है। वाहन का एक्सेल टूटने के कारण वाहन चलने की हालत में नहीं था। चौकी नागणी पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर वाहन को यातायात सुचारू किए जाने के दृष्टिगत किनारे पर लगवा कर घायल को 108 स्वास्थ्य सेवा, चंबा के माध्यम से जिला चिकित्सालय बोराड़ी, नई टिहरी वास्ते उपचार भिजवाया गया है तथा परिजनों को भी प्राइवेट गाड़ी के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।