टिहरी
धूमधाम से मनाया गया विवेकानन्द का वार्षिक उत्सव छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति स्वामी विवेकानन्द अकादमी चम्बा का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोउत्सव में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गढ़वाल मण्डल विकास निगम के हॉल में स्वामी विवेकानन्द एकेडमी के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय एवं भाजपा के जिलाअध्यक्ष राजेश नौटियाल मंडल अध्यक्ष संदीप रावत ने किया विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा जहां आज स्कूल पैसा कमाने का माध्यम बन गया वही विवेकानन्द शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और अनुशासन प्रदान कर रहा है इस मौके पर विधायक जी ने राज्यस्तर पर खेल और विज्ञान प्रर्दशनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया, इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा सिल्सवाल अध्यक्ष बिरेन्द्र दत्त बेलवाल देवेन्द्र दत्त बेलवाल नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला अमरेश रणाकोटी मनीष सकलानी पंकज उनियाल शक्ति जोशी अंजना राणा सोनिया नेगी आरती सजवान रश्मि धनाई अलका बडोनी आदि उपस्थित रहे