टिहरी
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक भ्रमण के तहत देवप्रयाग के प्रसिद्ध स्थलों गंगा संगम, रघुनाथ मंदिर, पावर हाउस,नरसिंह मंदिर मुनेठ, और ग्राम बागी देवप्रयाग स्थित अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा बेघर गायों के लिए संचालित गौशाला की जानकारी ली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा गौशाला संचालन कैसे किया जाता है, गौशाला में भूसा, चारा, पानी की व्यवस्था, दुर्घटनाग्रस्त गायों,और गाय के गोबर, गोमूत्र के बारे में जानकारी ली गई, गौशाला प्रबंधक इंद्र दत्त रतूड़ी द्वारा छात्र-छात्राओं को गौशाला में निवासरत गायों के बारे में जानकारी दी, तथा गौशाला संचालन, गाय के गोबर, गोमूत्र, को कैसे उपयोग में लाया जाएगा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।