टिहरी
जनपद में चलाए जा रहे मिशन कामधेनु के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में में मिशन कामधेनु* के अंतर्गत ऑपरेशन कामधेनु स्क्वाड प्रभारी चंबा उ0नि0 जोगेन्द्र यादव द्वारा आज दिनाक 02.03.2023 की प्रातः4.30 बजे,, पुलिस , नगर पालिका चंबा तथा स्थानीय जनता, के माध्यम से व अथक परिश्रम से चंबा कस्बा में आवारा गौवश के उनके स्थाई पोषण हेतु (5 बैल काले,2 बैल लाल 1 बैल सफेद भूरा,1 गाय सफेद भूरे रंग की) कुल 09 गोवंश को सुरक्षित तरीके से वाहन संख्या UK09 C-0466 से हरिओम आश्रम कड़वा पानी न्यास ,चिड़बेली गौशाला देहरादून भेजा गया है।
बलवंत रावत
संपादक