टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों ने निकाली शोभा यात्रा जय श्री राम के लगे नारे

Spread the love

टिहरी जिले के विभिन्न स्थानों में विश्व हिन्दू परिषद,हिन्दू संगठनों एवं रामभक्तों ने श्री रामजन्मभूमि अयोध्या से पहुँचे पूजित अक्षत कलशों की शोभायात्रा निकाली।जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्राये और क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर प्रभु श्री राम के जयकारे लगाये ।
टिहरी जिले के नगरपालिका टिहरी, नगर पंचायत गजा, घनसाली, गजा, चम्बा, नागणी, थत्यूड़ आदि स्थानों पर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से पहुँचे पूजित अक्षत कलशो की शोभायात्रा निकाली गयी।यात्रा नगरों के विभिन्न स्थानों से एवं मार्गों से निकाली गयी। अभियान के जिला संयोजक एवं विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह सजवाण ने कहा कि अयोध्या में श्री राम भगवान के मंदिर निर्माण के लिए हिन्दू समाज ने लगभग 500 वर्षों तक संघर्ष किया।लाखों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहूति दी, सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री राम जन्मभूमि के पक्ष में आये फैसले के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है।आगामी 22 जनवरी को मंदिर में प्रभु राम की मूर्ती की प्राणप्रतिष्ठा होनी है।जिसके तहत देश मे श्री रामजन्मभूमि से आये पूजित अक्षत वितरण अभियान चलाया जायेगे।जिसमें 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीरामजन्मभूमि से आये पूजित अक्षत, प्रभु श्रीराम एवं मंदिर का चित्र और पत्रक घर घर दिये जायेगा। और अपील की जायेगी कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रसारण अपने क्षेत्रों एवं गांवों में सामुहिक रूप से शामिल होकर देखे एवं सांय को अपने घरों में दीप जलाकर दीपो उत्सव मनाये।एवं भविष्य में प्रत्येक परिवार को अयोध्या जाकर प्रभू श्रीराम मंदिर के दर्शन करने का न्यौता दिया जायेगा। इस अवसर पर खण्डों के संयोजक अबल सिंह,मोहन सिंह,सुशील कुमार बहुगुणा,शोभन सिंह, खेम राज भट्ट,रोशन लाल, भरत सिंह, तिलक राम चमोली, सनवीर,विहिप विभाग मन्त्री सुरम तोपवाल, जिला कार्यवाह जगतमणी पैन्यूली,जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, मुकेश जडधारी, दिवाकर पैन्यूली,मस्ता नेगी,उदय रावत, विजय कठैत,रघुवीर सजवाण, सजीव भट्ट, राम लाल नोटियाल,खेम सिंह , मानवेन्द्र विष्ट, अनिता कण्डियाल, विनित उनियाल, युवराज शाह, आदित्य नेंगी, ललित सुयाल, सुधीर बहुगुणा, आदि मौजूद रहे


Spread the love
error: Content is protected !!