टिहरी
गुरुवार को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र चंबा टिहरी गढ़वाल में सेवा इंटरनेशनल (भारत) द्वारा सेवा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेले में 500 से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार कौशल मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उनियाल सारी चंबा इंद्रपाल सिंह परमार जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र चंबा अंकित मलिक व प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 700 बेरोजगार युवक युवतियों के पंजीकरण किए गए, जिसमें से 500 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया गया। बताया कि 11 कंपनी के एच.आर. द्वारा युवाओं का अलग-अलग ट्रेड जैसे मेडिकल, आईटी, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग आदि मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार के लिए युवाओं का चयन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
सेवा इंटरनेशनल (भारत) के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित मलिक ने रोजगार मेले में संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि पहाड़ के युवाओं में इस दौरान काफी उत्साह देखने को मिला है। युवाओं को बड़ी उम्मीदें हैं और उनको रोजगार मिलना चाहिए।