टिहरी
प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रधान संघठन उत्तराखंड ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पट्टी पालकोट क्षेत्र की विद्युत सेवा से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संबंध में एसडीओ देवप्रयाग से वार्ता की और ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्राम सभा भुटली, उखेल, सोनी की विद्युत लाइन को रणाकोट फेस से जोड़ने के लिए कहा साथ ही ग्राम सभा भटगांव के झाकड़ में कही महीनो से ट्रांसफार्मर खराब है उस ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदने को कहा साथ ही ग्राम सभा भटगांव के कांडी गांव में विद्युत पोल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त, ग्राम भुटली के बाग्यो में कृत्ये सिंह कैंतुरा के घर में नया पोल प्राथमिक विद्यालय नैल में विद्युत पोल लगाने हेतु एसडीओ देवप्रयाग को ज्ञापन दिया एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि 10 दिनो के अंदर उक्त समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा
इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रधान संघठन उत्तराखंड ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी ग्राम प्रधान भट्ट गांव किशोरी लाल ग्राम प्रधान उखेल मकान दास सामाजिक कार्यकर्ता पवन चौहान पंचायत सदस्य लोकेश चंद्र रणाकोटी युवा नेता सुनील दास आदि लोगो मौजूद थे