टिहरी
दिनांक 30 दिसंबर 2023 को श्री दीपक कुमार सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन उत्तराखंड शासन द्वारा विकासखंड कार्यालय चंबा के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई जिसमें उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं खंड विकास अधिकारी चंबा एवं अन्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे । श्री दीपक कुमार जी द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा को समयगत पूर्ण की जानी अति आवश्यक है। यदि किसी स्तर पर विलंब हो रहा है अथवा शासन स्तर पर कार्यवाही लंबित है तो जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किया जाए एवं समयगत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीण परिवारों के लाभार्थियों तक समयगत पहुंचे । साथ ही cm हेल्पलाइन, एन आर एल एम , मनरेगा, समाजकल्याण , कृषि , उद्यान, शिक्षा विभाग की योजना की समीक्षा की गई। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग , ग्रामीण निर्माण विभाग ,ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि, उद्यान, शिक्षा ,सहकारिता विभाग एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है