टिहरी जनपद के चम्बा ब्लॉक् के ग्राम पंचायत आराकोट में सचिव प्रशासन,सामान्य प्रशासन, राज्य संपति एवं प्रोटोकॉल श्री विनोद कुमार सुमन जी द्वारा ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया । जिसमें अन्वी स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत आजीविका पेकेज के तहत निर्मित मुर्गी बाड़ा का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता कर प्रेरित किया गया । मनरेगा , पंचायती राज, विधायक निधि केंद्रभिषरण अंतर्गत निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए राजीव गांधी सेवा केंद्र आराकोट में चौपाल आयोजित करते हुए ग्रामीणों की समस्या सुनी गई एवं विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध ग्रामीणों को योजना का लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश प्रेषित किए गए। चौपाल में विभिन्न विभाग पंचायती राज, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास विभाग , विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, चिकत्सा विभाग के जनपद स्तरीय / विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।जिनके द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई । सचिव महोदय के भ्रमण,चोपाल के दौरान असीमा गोयल खंड विकास अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आई ए एस, सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी, मुस्तफा खान जिला पंचायत राज अधिकारी , श्री जोशी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, यतीश पुंडीर कार्यक्रम अधिकारी , राजेश थापली सहायक विकास अधिकारी पंचायत , नितिका तड़ियाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, प्रीति राठी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ,चंद्रमणि उनियाल ब्लॉक मिशन प्रबंधक, रश्मि बडोनी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, विमल पैन्यूली जेई ,वीरेंद्र मोहन घिल्डियाल सहायक खंड विकास अधिकारी एवम ग्राम प्रधान धर्म सिंह ,राजेश रावत एवम अन्य ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे।