एसडीएम संदीप कुमार ने चम्बा नगरपालिका सभागार मे बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

Spread the love

टिहरी

एसडीएम टिहरी ने चंबा में नगर पालिका में बैठक कर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों किये गये अतिक्रमण को हटाने सहित नगर में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश दिये।
मंगलवार एसडीएम टिहरी संदीप कुमार ने चंबा नगर पालिका सभागार में नगर पालिका कर्मचारी, चंबा थाना पुलिस, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। एसडीएम ने चंबा में वाहन पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त करने, नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण न करने तथा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने,नगर का सौन्दर्यकरण, विद्युतीकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लावारिश गोवंशों को गौशाला में शिफ्ट करने, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को सड़क पर अनावश्यक वाहन न खड़ा करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने को कहा। कहा जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। बैठक में पालिका ईओ यूडी तिवारी, थानाध्यक्ष एलएस बुटोला, एई लोनिवि एसए खान,शरद कुमार, दर्मियान सजवाण, लाल सिंह बिष्ट, शीशपाल, आशाराम डबराल आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!