राजकीय इंटर कॉलेज छपरा धार में केनरा बैंक के द्वारा 6 मेधावी बालिकाओं को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति प्रदान की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य गवार सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य के अनुरोध पर केनरा बैंक की शाखा चंबा के द्वारा विद्यालय की छह बालिकाओं को भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति प्रदान की गई हिसाब कर पर शाखा प्रबंधक भूपेंद्र सिंह जी यह विद्यालय में आकर डिजिटल बालिकाओं के खाते में धनराशि अंतरिक्ष की इसे पूर्वी भी क्या केनरा बैंक के द्वारा विद्यालय को खेल सामग्री तथा 25 कुर्सियां प्रधान की गई प्रधानाचार्य गब्बर सिंह चौहान के अनुरोध पर विद्यालय को स्मार्ट क्लास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है आगे भी बैंक मेधावी छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करता रहेगा इस अवसर पर मेधावी बालिकाओं अभिभावक भी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी दो देवेश्वर आनंद डबराल विजय चंद्र बहुगुणा भगवान सिंह कुटठी संजय मस्तवाल युद्धवीर सिंह नेगी अरविंद कौशल अनिल कुमार धूलिया सरस्वती देवी ऋषि राम डबराल ग्राम प्रधान श्रीमती सीमा डबराल विनोद डबराल आदि उपस्थित थे