*आज दिनांक 30-12-2023 को सेवानिवृत्त हो रहे अपर उ०नि० अभि० श्री वीरेन्द्र चौहान एवं अपर उ0नि० स०पु० श्री देव प्रकाश को टिहरी पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी गई भावभीनी विदाई*
टिहरी
🔶आज दिनांकः 30-12-2023 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी टिहरी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में अपर उ०नि० अभि० श्री वीरेन्द्र चौहान एवं अपर उ0नि० स०पु० श्री देव प्रकाश को सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
(1) अपर उ०नि० अभि० श्री वीरेन्द्र चौहान दिनांक 01-05-1982 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये। दिनांक 16-03-2012 को इन्हें हेड कान्स० के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11-2022 को अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। श्री वीरेन्द्र चौहान अपने 41 वर्ष 08 माह के दीर्घकालीन सेवाकाल के दौरान इस से पूर्व जनपद पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, टिहरी गढ़वाल, ए०एस०आई०ओ० हर्षिल उत्तरकाशी में नियुक्त रह चुके हैं तथा वर्ष 2015 से जनपद टिहरी गढवाल में नियुक्त हैं। श्री वीरेन्द्र चौहान अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप दिनांक 31-12-2023 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
(2) अपर उ0नि० स०पु० श्री देव प्रकाश दिनांक 01-06-1983 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुये। दिनांक 16-07-1998 को इन्हें हेड कान्स० स०पु० के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11-2022 को अपर उपनिरीक्षक स०पु० के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। श्री देव प्रकाश अपने 40 वर्ष 07 माह के दीर्घकालीन सेवाकाल के दौरान इस से पूर्व जनपद चमोली, देहरादून, रूद्रप्रयाग, मा० मुख्यमन्त्री सुरक्षा ड्यूटी देहरादून, रूद्रप्रयाग में नियुक्त रह चुके हैं तथा वर्ष 2019 से जनपद टिहरी गढ़वाल में नियुक्त हैं। श्री देव प्रकाश अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप दिनांक 31-12-2023 को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
🔹सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ रहने व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्याओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने हेतु बताया गया।
🔶विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्म0 गणों द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई।
🔷विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, क्षेत्राधिकारी टिहरी, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।