लंबगांव —विगत पांच वर्षाें से बंद पडे प्रतापनगर क्षेञ के राजकीय आैधाेगिक प्रशिक्षण संस्थान( आईटीआई) लंबगांव- सेरा का संचालन पुन: शुरू हाे गया है जिसका प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह सिह नेगी ने शुभारंभ किया बुधवार काे आईटीआई संस्थान लंबगांव सेरा का शुभारंभ करते हुए विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि आटीआई संस्थान भविष्य मे तकनीकी शिक्षा एंव राेजगार परक शिक्षा के क्षेञ मे मील का पत्थर साबित हाेगा उन्हाेने कहा कि कहा कि वर्ष 2014 मे कांग्रेस शासनकाल के दाैरान लंबगांव मे आईटीआई संस्थान खाेला गया था जिसमे वर्ष 2018 तक क्षेञ के कुल 56 बच्चाें ने फीटर एंव इलेक्ट्रीशन ट्रेडाें से शिक्षा ग्रहण की थी परंतु भाजपा ने सत्ता मे आते ही वर्ष 2018 मे संस्थान काे बंद कर दिया था जिसके कारण क्षेञ के युवाआें काे तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए पलायन करने काे मजबूर हाेना पढ रहा था उन्हाेने कहा के युवा पीढी के भविष्य के साथ खिलवाड करने वालाें काे किसी भी कीमत बर्दाश्त नही किया जायेगा उन्हाेने क्षेञ के युवा नाैजवानाें से पुन: शुरू हुए संस्थान मे दाखिला लेकर इसका लाभ उठाने का आहवान किया उन्हाेने कहा कि लंबगांव मे बीएड काॅलेज का भवन भी तैयार हाे गया है जिसे जल्दी शुरू किया जायेगा इस अवसर क्षेञ के जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने विधायक बिक्रम सिह नेगी द्वारा आईटीआई का पुन: संचालन शुरू कराने पर ढाेल गाजे बाजाें के साथ भव्य स्वागत एंव अभिनंदन किया इस अवसर पर ब्लाक कांगेरेस कमेटी के अध्यक्ष बरफ चंद रमाेला, प्रधान भागेश कंडियाल, नत्थी सिह राणा, क्षेञ पंचायत सदस्य राेशन नाैटियाल, पूर्व सभासद साैरभ रावत, टैक्सी युनियन लंबगांव के अध्यक्ष संदीप रावत, शिव सिह पाेखरियाल, जय सिह चाैहान, प्रदीप रावत, दयाल सिह बिष्ट, ञिलाेक सिह ,धनपाल पंवार ,जसवीर कंडियाल, युदवीर कलूडा, रामभराेसे राणा, शैलेंद्र सिह, रेवती देवी, आदि माैजूद थे