पंचायत विकास कार्यो मे जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला

Spread the love

लंबगांव —- पंचायत विकास कार्याें मे जनप्रतिनिधियाें की अहम भूमिका हाेती है इसलिए जनप्रतिनिधि पंचायत विकास कार्याें मे सार्वजनिक विकास कार्याें काे प्राथमिकता देकर पंचायताें काे शशक्त बनाने का कार्य करें यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर राष्टीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत साेशल विकास टैक्निकल फाउंडेशन द्वारा विकासखंड प्रतापनगर मे आयाेजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही पंचायत राज विभाग की आेर से साेशल विकास टैक्निकल फाउडेशन द्वारा ब्लाक सभागार मे आयाेजित प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि पंचायताें के विकास मे जनप्रतिनिधियाें का अहम याेगदान हाेता है इसलिए पंचायत प्रतिनिधि सीसी खंडिजाें के निर्माण माञ से हटकर गांव मे सार्वजनिक विकास कार्याें काे प्राथमिकता दें तथा निर्माण कार्याें मे पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए पंचायताें काे शशक्त बनाने का कार्य करें कार्यशाला मे साेशल विकास टैक्निकल फाउंडेशन के धीरेंद्र भंडारी द्वारा पंचायत विकास कार्याे मे 9 थीम 17 लक्ष्याें पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की रूपरेखा काे रेखांकित किया आैर पंचायत प्रतिनिधियाें काे गांव मे शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी, के संसाधनाें काे विकसित कर गांव मे बाल विवाह ,बाल मजदूरी जैसे अभिशाप काे मिटाने की जानकारियां दी आैर कहा कि जनप्रतिनिधि गांव मे हर वर्ग के व्यक्ति काे विकास याेजनाआें से जाेडने का कार्य करें मास्टर टैनर सुनीता नेगी एंव रीचा चावला ने जनप्रतिनिधियाें काे गांव मे स्वयं सहायता समूह, शिक्षा समिति, वन समति ,पेयजल समिति एंव अन्य समितियाें काे शशक्त बनाकर गांव मे ही स्वराेजगार के संसाधन तैयार करने का आहवान किया इस अवसर पर कार्यशाला मे खंड विकास अधिकारी साकिर हुसैन, क्षेञ पंचायत सदस्य धीरेंद्र महर, आरती कलूडा, धीरेंद्र नेगी ,प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, दिनेश नेगी, प्रेम रावत, रघुवीर रावत, गजेंद्र रावत, संदीप कलूडा, साेनू चावला, कमलेश जाेशी आदि पंचायत प्रतिनिधि माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!