टिहरी
रा०ई०का० कीर्तिनगर में *पुलिस की पाठशाला* के अन्तर्गत आज प्रभारी निरीक्षक कीर्तिनगर द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में उपस्थित छात्र – छात्राओं को वर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकता तथा उसके अनुप्रयोग व दुरुपयोग के संबंध में जानकारी दी गई। तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सजगता से प्रयोग करने व वर्तमान समय में साइबर अपराधियों के अपराध करने के अपनाएं जा रहे विभिन्न तरीकों व ऐसे अपराध से बचने व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति तथा इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में अमर उजाला श्रीनगर के ब्यूरो प्रमुख डॉ०श्री कृष्ण उनियाल, राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के प्रधानाचार्य श्री यशवंत सिंह नेगी,प्रवक्ता श्री कमलेश जोशी ,पत्रकार(अमर उजाला) श्री सत्य प्रसाद मैठाणी,व कोतवाली कीर्तिनगर से अपर उप निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहें।