टिहरी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चम्बा टिहरी गढ़वाल के विशेष शिविर(दिन -रात )के चौथे दिन ग्राम सभा साबली से रानीचौरी तक एक जन जागरूकता रैली तथा स्वच्छता अभियान चलाया, कुछ स्वयंसेवियों ने ग्राम सभा साबली में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की कि हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए क्योंकि नशा हमारे वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए नुकसानदायक है तथा शादी समारोह में कॉकटेल पार्टी का बहिष्कार करने के लिए महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की, बौद्धिक सत्र में चिकित्सा अधिकारी चम्बा सामुदायिक केंद्र (BLOCK) से डॉ0 पुखराज सिंह और डॉ सुमित भट्ट जी ने स्वास्थ्य से संबधित जानकारी दी, तथा अभी पीढ़ी को नशे से कैसे दूर रखा जाए इस पर फोकस किया और कैरियर सम्बंधित जानकारी दी, स्वंसेवियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक दिए इस मौके पर स्वयंसेवियों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री इंद्रपाल सिंह परमार,एनएसएस अधिकारी सुरजीत सिंह पुंडीर, वरिष्ठ आचार्य श्री केशवानंद मैठानी, श्री विजेंद्र सिंह भण्डारी, कुमारी सुष्मिता राणा, श्री राजेश नेगी, श्री उपेंद्र नवानी जी उपस्थित रहे,