टिहरी
निदेशक यातायात उत्तराखंड व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात व प्रभारी निरीक्षक यातायात टिहरी के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03/12/2023 को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत थाना चम्बा डायल 112 प्रभारी उ० नि० निरीक्षक यातायात सुभाष चंद्र द्वारा PTC प्रशिक्षण केंन्द्र टिहरी गढ़वाल में उपस्थित ट्रेनिंग प्रशिक्षुओं को यातायात नियंत्रण व सड़क सुरक्षा तथा ट्रैफ़िक उपकरणों एवं पुलिस ऐप के बारे में तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का पालन करने व सड़क/वाहन दुर्घटनाओं में आम जनता की भूमिका एवं महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। तथा सभी प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रतिज्ञा दिलायी गई जिसमे प्रशिक्षु उ० नि० नागरिक पुलिस-3 व अपर उ० नि० नागरिक पुलिस-70 एवं अपर उ० नि० सशस्त्र पुलिस-40 एवं डायल 112 Ct TP गौरव रौतेला व CT मनेश्वर चौहान भी मौके उपस्थित थे।