लंबगांव — शनिवार काे प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पैराग्लाइडिंग पर प्रतापनगर राजमहल से काेटी कालाेनी टिहरी तक राेमांच भरा सफर तय किया विधायक नेगी टर्की के बर्की के साथ उडान भरी इस अवसर पर उन्हाेने कहा कि उन्हाेने कहा कि पर्यटन के क्षेञ मे मसूरी के बाद प्रतापनगर दूसरा विकल्प है जाे कि टिहरी बांध के चाराें आेर की झील काे राेमांचित करने के साथ ही अति सुंदर विहंगम दृश्य काे प्रदर्शित भी करता है उन्हाेने कहा कि प्रकृति के अनुरूप टिहरी बांध झील काे चाराें आेर की चाेटी पर बसा प्रतापनगर भविष्य मे पर्यटन के चहुंमुखी द्वार खाेलेगा आैर प्रतापनगर काे विश्व के मानचिञ पर उभरने का अवसर मिलेगा उन्हाेने क्षेञ के क्षेञ के युवा नाैजवानाें के लिए पैराग्लाइडिंग से उचित राेजगार भी मिल सकेगा इस अवसर पर साहसिक पर्यटन अधिकारी साेबत सिह राणा कर्नल अश्वनी पुंडीर ने विधायक नेगी का स्वागत किया इस जाैरान उन्हाेने आईटीबीपी 8वीं वाहिनी गाेचर द्वारा आयाेजित प्रदर्शनी की जानकारियां ली तथा उनके लडाकू उपकरणाें के इस्तेमाल मारक क्षमता भी जानी