प्रताप नगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने सभी इंटर कॉलेज में पुस्तकालय खोलकर किये अभिनव प्रयास

Spread the love

लंबगांव — प्रतापनगर के ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने शैक्षिक उन्नति के लिए विकासखंड के सभी इंटर काॅलेजाें मे पुस्तकालय खाेलकर अभिनव प्रयास शुरू किये हैं मंगलवार काे ब्लाॅक प्रमुख ने प्रतापनगर के 18 इंटर काॅलेजाें मे पुस्तकालय हेतु आलमारियां एंव विभिन्न प्रकार की प्रतियाेगी पुस्तकें वितरित की ब्लाक मुख्यालय प्रतापनगर मे विभिन्न विधालय के शिक्षकाें काे आलमारियां एंव पुस्तकें वितरित करते हुए प्रमुख रमाेला ने कहा कि छाञ जीवन मे शिक्षक बच्चाें का अंतिम अधिकृत विद्धान हाेता है इसलिए शिक्षक बच्चाें काे पुस्तकाें से मिञता करने के गुर सिखायें इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रमाेला ने प्रतापनगर के पट्टी आेण ,रैका, राैणद रमाेली एंव उपली रमाेली एंव भदूरा के राइका प्रतापनगर, देवताधार, मिश्रवाणगांव, मांजफ, आेखलाखाल, गालूडधार, मुखेम, कंडियालगांव, गरवाणगांव, दीनगांव, राैणद ,सिलारी, लंबगांव, कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय प्रतापनगर, आेण, थापला, बालिका इंटर काॅलेज लंबगांव,काेटालगांव, गलियाखेत आदि विधालयाें काे पुस्तकालय हेतु आलमारियां एंव पुस्तकें वितरित की आैर कहा कि शिक्षक पुस्तकालयाें मे दी गई जेई ,नीट डीफाॅर्मा, एएनएम, जीएनएम ,रीजनिंग , समूह ग ,जवाहर नवाेदय विधालय, उत्तराखंड राज्य आंदाेलन के इतिहास से लेकर भारत की स्वतंञता के इतिहास एंव विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रतियाेगी पुस्तकें गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजाेर छाञ छाञाआें काे उपलब्ध करायें ताकि वे विधालय मे पढाई के साथ साथ पुस्तकाें का अध्ययन कर भविष्य संवार सकें इस अवसर पर पञकार अभिनव कलूडा ने ब्लाॅक प्रमुख द्वारा शिक्षा के क्षेञ मे उठाये गये प्रभावी कदमाें की सराहना की इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नंद किशाेर नाैटियाल, बलबीर चाैहान, मनमाेहन पंवार, आजाद सिह, जयपाल रावत, राजीव पैन्यूली, भागमल राैंटा, गिरीराज गाेपाल, राकेश चंद्र, बलबीर सिह, वामदेव भट्ट, दिनेश कलूडा आदि माैजूद थे,


Spread the love
error: Content is protected !!