टिहरी
**आगामी लोक सभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें-जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल।**
विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने रेडियो चैनल के माध्यम से जनपद के समस्त मतदाताओं से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समस्त मतदाता आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान दिवस को अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने कर्तव्य एवं मताधिकार का उपयोग जरूर करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विश्व रेडियो दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए
कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए स्वयं एक जागरूक नागरिक की भांति मतदान करना और दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाओं और युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है।