महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

Spread the love

टिहरी

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति योजनान्तर्गत लीगल अवेयरनेस सप्ताह के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोहम्मद असलम, जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। उनके द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए बालकों का सरक्षण किस प्रकार किया जा सकता इस विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा उनके द्वारा कहा गया कि जीर्ण-शीर्ण आगनबाड़ी भवनों के स्थान पर आंगनबाडी के बच्चों को निकट के प्राथमिक विद्यालय में अध्ययन करवाया जाए। कार्यक्रम में संजय गौरव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई। डी०एल०एस०ए० के अधिवक्ता राजपाल मिया द्वारा महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी दी गई। जनपद में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा समस्त परियोजनाओं की विभिन्न विषयों में जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति सदस्य अमिता रावत द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से बाल कल्याण समिति कार्य करती है तथा किस प्रकार बालकों को संरक्षण प्रदान करती है। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट द्वारा वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जा रही सुविधा एवं घरेलू हिंसा के अधिनियम 2005 के विषय में बताया गया। जिला प्रोबेशन कार्यालय के अधिवक्ता सुखदेव बहुगुणा द्वारा पोक्सो एक्ट एवं अन्य कानूनी जानकारी दी गई।

 


Spread the love
error: Content is protected !!