*डाइट नई टिहरी में अभिमुखीकरण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी एवं स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अभीमुखीकरण (Orientation Programm) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर एवं डी0ईएल0एड0के छात्र -छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके साथ -साथ डाइट के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में गणित विषय पर नाटक कर गणित का महत्व बताया इस अवसर पर डाइट के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 देवेंद्र भंडारी जी ने बी0एड0के छात्राध्यापिकाओं एवं छात्राध्यापकों को स्कूलों में इंटर्नशिप में जाने से पूर्व कुछ निर्देश दिए उन्होंने बताया कि किस प्रकार आप वहां पर बच्चों को सिखा सकते है तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों जैसे आनंदम की कक्षाएं, कौशलम् इत्यादि के बारे में जानकारी दी तथा इस अवसर पर डॉ0 कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ0 दीवान सिंह राणा, डॉ0 वीर सिंह रावत तथा डॉ0 मीनाक्षी त्यागी आदि उपस्थित रहे ।