टिहरी
आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उनियालसारी चंबा टेहरी गढ़वाल के स्वयंसेवियों ने विद्यालय से चंबा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर एक जन जागरूकता रैली निकाली और जनता को नारों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया इसके पश्चात विद्यालय में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें सभी स्वयंसेवियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त के इस मौके पर एनएसएस अधिकारी श्री सुरजीत सिंह पुंडीर ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए एड्स की सामान्य जानकारी दी। तत्पश्चात वरिष्ठ आचार्य श्री महावीर सिंह नेगी जी ने स्वयंसेवियों को एड्स के प्रति विस्तार से उसके लक्षण बचाव और वह किस प्रकार फैलता है इस पर संबोधित किया इस मौके पर व्यायाम शिक्षा श्री केशवानन्द मैठानी और अंग्रेजी की प्रवक्ता श्री राजेश नेगी जी ने भी भैया बहनों को संबोधित किया, इस मौके पर एन एस एस अधिकारी श्री सुरजीत सिंह पुंडीर, श्री महावीर सिंह नेगी जी श्री केशवानन्द मैठानी श्री राजेश नेगी श्री विजय प्रकाश उनियाल जी, श्री अनिल भट्ट जी, श्री सोहलाल जी, रविंद्र राणा जी, श्री अरुण जी और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।