राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर मे कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

Spread the love

टिहरी

गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था तथा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाये रखने को लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण बनाने की शपथ दिलाई l उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में शत-प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करें। उन्होंने कार्मिकों को नयी तैनाती स्थल पर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करने को कहा ताकि कोई भी कार्मिक मतदान करने से वंचित न रहे।

इस अवसर पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के के मिश्र, एएसपी जे.आर. जोशी, एसई जे.एस. खाती, एसपीओ श्याम सिंह सहित कलेक्ट्रेट एव अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

 


Spread the love
error: Content is protected !!