टिहरी
टिहरी जनपद के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा उनियाल गांव में ,राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमवारी लाल उनियाल को उनके 82 वें जन्म दिवस पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद तमाम कवियों ने कविता पाठ किया।सोमवारी लाल सकलानी ने संचालन किया। जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मीरा सकलानी, जयकृष्ण उनियाल, डॉ हर्षमणी भट्ट , पीयूष उनियाल
शशिभूषण भट्ट गोविंद पुण्डीर, गोविंद बिष्ट, बलवन्त रावत, सुभाष राणा बलवीर सिंह नेगी , धनपाल गुनसोला अजयपाल पंवार, इंद्र सिंह उर्फ प्रताप बिष्ट, जयंती प्रसाद उनियाल रिटायर्ड आई जी बीएसएफ, आशीष उनियाल, सतीश आदि उपस्थित रहे।