अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज देवप्रयाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया दिलाई गई शपथ

Spread the love

 

टिहरी

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विकासखंड देवप्रयाग हिंडोलाखाल में लक्ष्य संस्था द्वारा संचालित तकनीकी संसाधन केंद्र में महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड सरकार के तत्वाधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला मे श्रीमती राधा रतूड़ी मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन, द्वारा प्रेषित बधाई संदेश को उपस्थित महिलाओं के मध्य प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया कार्यशाला में प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय तथा सचिव लक्ष्य समिति श्रीमती मीनाक्षी असवाल द्वारा भी बधाई संदेश प्रेषित किया.कार्यक्रम में श्री शोएब हुसैन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग टिहरी की गरिमामय उपस्थिति मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में लिव-इन प्रो संस्था से श्रीमती पुष्पा पाटनी,ग्राम प्रधान संघ हिंडोला खाल विकासखंड के अध्यक्ष श्री शोभन सिंह चौहान, लक्ष्य संस्था से श्री अंकित सेमवाल कार्यक्रम समन्वयक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिये मतदान किए जाने हेतु प्रेरित किया गया और इस संबंध में शपथ भी दिलवाई गयी, साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में उपस्थित महिलाओं को जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा पाटनी द्वारा महिलाओं को हाइजीन के संबंध में विशेष जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव महोदय द्वारा अपना बधाई संदेश डिजिटल माध्यम से प्रेषित किया गया. उनके द्वारा अपने संदेश में महिलाओं को राज्य के विकास मे बढ़ती भूमिका के दृष्टिगत बधाइयां दी गई. उनके द्वारा इस अवसर पर एक गढ़वाली गीत भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम हेतु प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल द्वारा अपना बधाई संदेश प्रेषित किया गया.कार्यक्रम के अंत में सचिव लक्ष्य समिति श्रीमती मीनाक्षी असवाल द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया गया.


Spread the love
error: Content is protected !!