एसएसपी के निर्देश पर चम्बा पुलिस ने वारंटी को ढालवाला से किया गिरफ्तार

Spread the love

टिहरी

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा जनपद में वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय चंबा टिहरी, ** के निकट पर्यवेक्षण में मा० न्यायालय से प्राप्त होने वाले गैर जमानती वारण्टो की शत प्रतिशत तामील हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है तथा इसी क्रम में आज दिनांक 17/12/2023 को मा0न्यायालय अपर सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट/कुर्की वारंट फो०वा०सं० 9/2022 धारा 138 NI act संबंधित अभियुक्त ओम प्रकाश कुकरेती को थाना पुलिस टीम द्वारा उनको ढालवाला से गिरफ्तार किया गया है जिन्हें नियमानुसार मा० न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार वारंटी का नाम पता,,,,,,,,,,,,,,,,
1- ओम प्रकाश कुकरेती पुत्र सुंदरलाल कुकरेती निवासी ग्राम भाटू सेंण पट्टी बमुण्ड थाना चंबा हाल निवासी वार्ड नंबर 5 आनंद विहार ढलवाला मुनि की रेती जनपद टिहरी

पुलिस टीम का विवरण
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
1- अपर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह चौहान
2-का0 संतोष कुमार
3- कॉo आशीष एसओजी टिहरी


Spread the love
error: Content is protected !!