उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा परीक्षा में टिहरी के नितेन्द्र का हुआ चयन बने उद्यान विभाग अधिकारी

Spread the love

” उत्तराखंड राज्य अधिनस्थ सेवा परीक्षा में चयन, नितेंद्र बने उद्यान विकास अधिकारी

टिहरी

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फलसारी पट्टी क्वीली निवासी नितेंद्र सिंह ने उत्तराखंड राज्य (सिविल) अधिनस्थ सेवा परीक्षा 2021 परीक्षा उत्तीर्ण की है , नितेंद्र सिंह का चयन उद्यान विकास अधिकारी,(H.D.O) पद पर होने से क्षेत्र व उनके माता-पिता एवं ग्रामीणों में खुशी की लहर है , आपको बताते चलें कि नितेंद्र सिंह के पिता कल्याण सिंह सेवा निवृत्त सैनिक हैं तथा माता श्रीमती असीला देवी गृहणी हैं , नितेंद्र सिंह ने प्रारम्भिक शिक्षा निकटवर्ती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा से उत्तीर्ण की है तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल से उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक बी.एस.सी.कृषि गोविंद वल्लभ पंत कृषि औद्यानिक विश्व विद्यालय से प्राप्त की है , वर्तमान समय में कृषि विभाग चम्बा में सहायक कृषि अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं,उनकी लगन और मेहनत ही रही कि नौकरी के साथ साथ परीक्षा की तैयारी भी करते रहे , नितेंद्र सिंह ने बताया कि विभागीय कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया का मार्गदर्शन मिलता रहा ,जो कि 2017 के पी . सी.एस . अधिकारी हैं, नितेंद्र सिंह अपनी सफलता के लिए जहां अपने माता-पिता व गुरुजनों को का आभार व्यक्त करते हैं वहीं दूसरी ओर कहते हैं कि वर्तमान कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया का बहुत बड़ा सहयोग रहा है जो लिखित व साक्षात्कार परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमुख बिंदु समझाते रहे । ग्राम फलसारी पट्टी क्वीली तहसील गजा निवासियों में खुशी की लहर है ।


Spread the love
error: Content is protected !!