टिहरी प्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने जिलाधिकारी टिहरी और एसएसपी टिहरी से की मुलाकात

Spread the love

टिहरी

आज प्रेस क्लब टिहरी के नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने टिहरी जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित और एसएसपी टिहरी श्री नवनीत सिंह भुलर से मुलाक़ात की। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट महामंत्री गोविंद पुंडीर सहसचिव बलवन्त रावत कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला संप्रेषक मधुसूदन बहुगुणा कार्यकारणी सदस्य जगत तोपवाल पूर्व अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल गोविंद बिष्ट विक्रम बिष्ट बलवीर नेगी देवेन्द दुमोगा आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!