टिहरी
आज प्रेस क्लब टिहरी के नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने टिहरी जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित और एसएसपी टिहरी श्री नवनीत सिंह भुलर से मुलाक़ात की। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट महामंत्री गोविंद पुंडीर सहसचिव बलवन्त रावत कोषाध्यक्ष धनपाल गुनसोला संप्रेषक मधुसूदन बहुगुणा कार्यकारणी सदस्य जगत तोपवाल पूर्व अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल गोविंद बिष्ट विक्रम बिष्ट बलवीर नेगी देवेन्द दुमोगा आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।