मुनी की रेती पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 200000 लाख रुपये के किये चालान
टिहरी
पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेशानुसार जनपद मे चलाये जा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा खारा श्रोत मे सुबह 5 बजे से सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमें बाहरी व्यक्तियों को बिना सत्यापन कराये किराये पर रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी एवं 200000,लाख रुपये के चालान किये गये. साथ ही सभी मकान मालिकों को सभी किरायेदारों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये.
पुलिस टीम–
श्री रितेश शाह प्रभारी निरीक्षक
SSI श्री रमेश सैनी
SI श्री योगेश खुमरियाल
SI श्री अमन चड्डा
SI श्री सुनील पंत
SI श्री आशीष शर्मा
SI श्री नवल किशोर
SI श्रीमति पिंकी तोमर
मय पुलिस बल