टिहरी
अरण्यक जन सेवा संस्था द्वारा तीर्थ नगरी के देवप्रयाग में निराश्रित गोवंशों के लिए संचालित मान्यता प्राप्त अरण्यक गौशाला ग्राम बागी, तहसील देवप्रयाग, में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गोवर्धन पूजा का अयोजन किया गया। गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर गौशाला में निराश्रित गौवंशो का पूजन तिलक कर गौ,ग्रास, गुड़,और पिंडा बनाकर खिलाया गया। गौशाला में वर्तमान में 40 निराश्रित गौवंश है। गो पूजन करने वालों में गौशाला प्रबंधक इंद्र दत्त रतूड़ी, गौ प्रेमी गिरीश कोटियाल, रवि कठेत,गौसेवक मदन सिंह रावत, देवेश्वरी देवी, मीना देवी, आदि मौजूद रहे।