कार्मल स्कूल में मनाया गया के० जी० का वार्षिकोत्सव
कार्मल स्कूल, चम्बा में के० जी० कक्षाओं का वार्षिकोत्सव दिनांक ०४ नवम्बर २०२३ को धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात श्रीमान नरेश कुमार हल्दियानी जी (बी० ई० ओ०, चम्बा) ने दीप प्रज्वलित करके की, विद्यालय में छोटे बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों ने आगंतुकों एवं उपस्थित सभी अभिभावकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडियों मे यश पवार, सुजल कोठारी और आरब गुसाईं बास्केटबॉल मे तथा शिवांश कोठारी व् शौर्य सिंह बैटमिंटन और अभिज्ञान भंडारी ने वॉलीबॉल में प्रतिनिधित्व किया है।
इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बीनो तथा विद्यालय के प्रबंधक फादर थॉमस ने स्कूल के समस्त विद्यार्थियों के सर्वांगीर्ण विकास की कामना की।