टिहरी
खंड विकास अधिकारी चम्बा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल द्वारा ग्राम पंचायत आराकोट में अनवी स्वयं सहायता समूह के मुर्गी बाड़ा का निरीक्षण किया जिसमे आजीविका पैकेज के तहत मुर्गी पशु पालन से उपलब्ध कराई गई एवम मुर्गी बाड़ा मनरेगा के तहत निर्माण किया गया ।। जिसमे पशु चिकित्सालय के डा 0 पि के सिंह को मुर्गियों का स्वस्थ परिक्षण हेतु अवगत कराया गया । I निरीक्षण में उप कार्यक्रम अधिकारी यतीश पुंडीर, जे इ विमल, बि एफ टी नरेश स्क्लानी उपस्थित रहे । एवम अन्वी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रीता देवी द्वारा मुर्गी बाड़ा दिखाया गया