अ० उ० श० इ० का. जाजल को उत्तराखण्ड बोर्ड में शामिल करने पर बनी सहमति
टिहरी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज जाजल, टि०ग० में अभिभावक-अध्यापक एसोसिएसन (P.T.A.) अध्यक्ष श्री अरण्य रंजन की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से एस०एम०सी०, पी०टी०ए०कार्यकारिनी एवं समस्त अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी, नरेन्द्रनगर के प्रतिनिधि के रूप में ब्रहमपाल सिंह यादव, प्रधानाचार्य श० इ० का ० देवलधार, टि०1० 11 ने भी प्रतिभाग किया, बैठक का मुख्य विषय ” अ० उ० रा० इ० का० जाजल, टि.ग. को CBSE बोर्ड में रखने या उत्तराखण्ड बोर्ड को र अनोड के साने या मैतराखण्ड अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से विभागीय निर्देशानुसार अभिमत प्राप्त किया गया, बैठक में उपस्थित अभिभावकों, पी०टी०ए०, एस०एम०सी० पदाधिकारियों ने विद्यालय को CBSP मानकों के अनुरूप मानवीय संसाधन उपलब्ध न कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि विभाग और शासन की उपेक्षा का शिकार रहते हुए विद्यालय को CBSE बोर्ड में रखना उचित नहीं है। पी०डी०ए०/ एस०एम०सी० कार्यकारिणी एवं उपस्थित समस्त अभिभावकों ने विद्यालय को CBSE बोर्ड में रखने का विरोध करते हुए वापस
उत्तराखण्ड बोर्ड में रखने की मांग करते हुए विद्यालय को उत्तराखण्ड बोर्ड में रखने हेतु एक मत से अपने सुझाव और राय व्यक्तकी। बैठक में सर्वसम्मति से अभिभावकों ने आक्रोश सहित छात्र/छात्राओं को सरकार प्रयोगशाला का उपकरण न बनाएं।
पी०टी० ए० अध्यक्ष श्री अरण्य रंजन ने कहा कि विद्यालय में बोर्ड चयन से आवश्यक विद्यालय की व्यवस्था सुधारना है, उन्होंने विद्यालय में विज्ञान अध्यापक एवं लिपिक के रिक्त पदों को भरने की मांग की, उन्होंने विद्यालय को अटल बनाए जाने के बाद भी विद्यालय में अंग्रेज़ी प्रवक्ता, अर्थशास्त्र- प्रवक्ता एवं व्यायाम के पदों का सृजन होना सरकार की नाकामी बताया और शिक्षकों की अध्यापन कार्य के अतिरिक्त अन्न कार्यो में लगाए जाने का भी विरोध किया और सभी अभिभावकों से संघर्ष हेतु तैयार रहने का आहवान भी किया
ममता गुसांई अरण्य रंजन
अध्यक्ष अध्यक्ष
एस.एम.सी. पी0टी0 ए0
अ.उ.रा० इ० का० जाजल