टिहरी एक्सप्रेस की खबर का असर
टिहरी के थौलधार प्रखंड में जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन फिर से हुआ शुरू।
विगत एक माह से जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार की आईडी सीआरएस पोर्टल से बंद होने के कारण जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं पा रहे थे जिस कारण क्षेत्रीय जनता को अनावश्यक समस्याओं का सामना करना पड़ने से आम जन मानस में रोष पनप रहा था, टिहरी एक्सप्रेस ने कल ही अपने पोर्टल के माध्यम से उक्त खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था,जिससे हरकत में आए प्रशासन ने आज सुबह आईडी को रीसेट कर चालू कर दिया। उक्त आईडी के शुरू होने से प्रखंड की जनता को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने और रजिस्ट्रार को प्रमाण पत्र निर्गत करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही जनता के अन्य संबंधित कार्य भी समय से संपन्न हो सकेंगे। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने उक्त सेवा के पुनः सुचारू होने पर टिहरी एक्सप्रेस मीडिया व प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।