*हे0न0ब0ग0 केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में शिक्षा विभाग द्वारा धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व इगास*
आज दिनांक 23.11.2023 को स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के शिक्षा विभाग में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के हरिप्रबोधिनी एकादशी व तुलसी विवाह के अवसर पर लोकपर्व इगास मनाया गया । जिसमें बी0एड़0 प्रथम सेमेस्टर के समस्त छात्र – छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इसके साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें पारम्परिक परिधान प्रतियोगिता, कविता, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप – D एवं C संयुक्त रूप से प्रथम और ग्रुप – A और B संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे ।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 सुनीता गोदियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक लोकपर्व इगास पर सारगर्भित बीज वक्तव्य के साथ प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि त्यौहार हमारे राष्ट्र, समाज,संस्कृति और आध्यात्म की विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है तथा साथ ही समाज में सभी स्तर पर पारंपरिक पर्व को विशेष महत्व देने की बात कही ।
इस अवसर पर विभाग के अन्य सभी शिक्षकगण डॉ0कौशल किशोर बिजल्वाण, डॉ0दीवान सिंह राणा, डॉ0 कुसुम नेगी, डॉ0 निधि सजवाण, अंजली , गौरव तड़ियाल एवं अनिल उपस्थित रहे ।