आईएएस खंड विकास अधिकारी चम्बा आशिमा गोयल द्वारा किया गया विभिन्न गावो का निरीक्षण दिए निर्देश

Spread the love

आई ए एस अधिकारी खंड विकास अधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती आशिमा गोयल द्वारा किया ग्राम लामकोट में मेरा गांव मेरी सड़क, ग्राम थान में आंगनबाड़ी ,चोपडियाली के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण एवम महिलाओं को स्वरोजगार में कार्य करने के साथ किया उनका उत्साह वर्धन ।।

दिन्नक 10 अक्टूबर को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी खंड विकास अधिकारी श्रीमती आशिमा गोयल द्वारा उप कार्यक्रम अधिकारी श्री यतीश पुंडीर, ग्राम विकास अधिकारी श्री ऋषिपाल लिंगवाल , अभियंता श्रीमती प्रीति के साथ धरातल पर जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए मनरेगा एवम रेखीय विभाग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया । ग्राम पंचायत लामकोट में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क भोनाबागी से लामकोट तक के कार्य को गुणवत्ता के साथ तय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में राज्य वित्त मनरेगा केंद्रभिषरण में चल रहे इंटरलॉक कार्य का भी निरीक्षण कर महिलाओं को स्वरोजगार हेतु भी जागरूक करते हुए उनकी समस्या सुनी गई । उसके साथ ग्राम पंचायत थान में निर्माण हो रही आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया कार्य को तय समय में निर्धारित मानकों में पूर्ण करने के निर्देश अभियंता को दिए गए ताकि नौनिहालों को जल्द ही आंगनबाड़ी का लाभ मिल सके । प्राइमरी विद्यालय की मरम्मत करने हेतु योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए । ग्राम सभा चोपडियाली में चहल निर्माण , खंती निर्माण , तेजपता पोधरोपण कार्य भी देखते हुए महिलाओं की समस्या सुनी जिसमे महिलाओं को कठिन परिस्थितियों में कार्य करने में उनका हौसला अफजाई की गई ।
सभी कार्मिकों अधिकारियों को मानकों के अनुसार कार्य तय सीमा में करने के निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर कार्यकर्म अधिकारी श्री यतीश पुंडीर , ग्राम विकास अधिकारी श्री ऋषिपाल लिंगवाल, अभियंता प्रीति, विमल , जितेंद्र एवम् रोजगार सहायक महेश एवम जन प्रतिनिधि श्री गिरबीर पंवार , ग्राम प्रधान चोपडियाली एवम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

साथ ही सभी ग्रामीणों को आईएएस अधिकारी आशिमा गोयल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / खंड विकास अधिकारी द्वारा दिनाक़ 11 अक्टूबर 2023 को विकास खंड चंबा में समस्या का समाधान हेतु जनता बैठक में कार्यवाही हेतु आमंत्रित भी किया गया । और सभी रेखीय विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने के भी निर्देश जारी किए गए है।


Spread the love
error: Content is protected !!