थौलधार विकासखंड मुख्यालय में प्रधानों ने आज फिर जड़ा ताला।
एनएमएमएस सिस्टम वापस लेने सहित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पोर्टल को नए रजिस्ट्रेशन हेतु चालू करने की मांग की।
आज लगातार दूसरे दिन भी थौलधार विकासखंड मुख्यालय कंडी सौड़ में आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने नारेबाजी करते हुए ताला जड़ दिया। तालाबंदी कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति को देखकर विकास खंड के अधिकारी कर्मचारी भी हतप्रभ रह गए। जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने खूब नारेबाजी की और विभिन्न वत्ताओं के अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि एनएमएमएस सिस्टम तो सरकार ने बिना किसी प्रशिक्षण, जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में न रखकर लागू कर दिया। परंतु अब मनरेगा योजनाओं को गांवों में संचालित कौन करेगा। पहाड़ों में अधिकांश कार्यस्थलों, ग्राम पंचायतों में आज भी नेटवर्क इंटेंसिटी शून्य के बराबर है ऐसे में एनएमएमएस सिस्टम कैसे काम करेगा, यह सोचनीय विषय है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का पोर्टल आज भी नए लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन हेतु 2017 से बंद है। इससे भी ग्राम प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है। सरकार द्वारा प्रधानों को कोरोना वॉरियर घोषित करने और 10000रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी, जो आज तक पूर्ण नहीं की गई। इसके विपरीत मनरेगा में एक समय में केवल 20 योजनाओं के ही मस्टरोल निकाले जाने का फरमान जारी कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायतों में विकास का पहिया जाम होता नजर आ रहा है। ऐसे में लगता है कि ग्रामीण विकास की रीड मनरेगा अब दम तोड़ती नजर आ रही है। अध्यक्ष राणा ने कहा की शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर अल्टीमेटम दिया जाएगा, यदि फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीणों को साथ लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की जायेगी।
तालाबंदी कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा, ओमप्रकाश बढ़ानी,पुष्पा जुयाल मालती भंडारी, गीता देवी, अनिल भट्ट, दीवान पडियार, मनोज खंडूरी,राजवीर सिंह,महावीर सेनवाल,विनोद भट्ट,चतर सिंह चौहान, बीरेंद्र अग्निहोत्री,गीता देवी, नत्थी लाल, विनोद,अमरदेव भट्ट,संदीप रावत,अरविंद नेगी सहित प्रधान संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बलवंत रावत
संपादक