जलकुर घाटी मे हरेला पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया

Spread the love

टिहरी

जलकुर घाटी मे हरेला पर्व काे लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा के रूप मे बडी धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें , वन विभाग ,उधान विभाग, शिक्षा एंव स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाआें से जुडे लाेगाें एंव पर्यावरण प्रेमियाें अलग अलग स्थानाें मे एकञित हाेकर पाैधाराेपण किया तथा राेपित पाैधाें काे अपने पाल्याें की तरह बचाने का संकल्प लिया हरेला कार्यक्रम मे शामिल हुए क्षेञ के विधायक बिक्रम सिह नेगी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड ,जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल ने कहा कि हरेला पर्व संपूर्ण विश्व मे अपनी एक अलग पहचान रखता है इस दिन हम सबकाे मिलकर अधिक से अधिक पाैधाें का राेपण कर धरती पर हरियाली एंव खुशहाली लाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि निकट भविष्य मे पूरा विश्व हरेला पर्व का अनुशरण कर सकें उन्हाेने सभी प्रदेश वासियाें काे हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए धरती काे हरा भरा बनाये रखने मे अपना अमूल्य याेगदान बनाये रखने का आहवान किया हरेला पर्व के अवसर पर बनाली गांव मे वन रेंज लंबगांव द्वारा आयाेजित हरेला कार्यक्रम मे क्षेञ के विधायक बिक्रम सिह नेगी ,वन रेंजर मुकेश रतूडी सहित वन कर्मियाें ने शामिल हाेकर पाैधाराेपण किया उधान विभाग द्वारा राजकीय महाविधालय लंबगांव चाैंड मे आयाेजित हरेला कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय रावत ,मुरारी लाल खंडवाल ,पूर्व सैनिक बुद्दि सिह पंवार, उधान प्रभारी धर्मेंद्र सिह रावत, सुभाष सिह, प्रदीप रावत, शंकर प्रसाद रतूडी, गाैरव साैरभ पंवार, अंकित रावत ,मनमाेद, आदि ने पाैधाराेपण किया जबकि नगर पंचायत लंबगांव मे नगर पंचायत अध्यक्ष भराेसी देवी रांगड, अधिशासी अधिकारी हयात सिह राैतेला ,राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार, सभासद रविंद्र पाेखरियाल, साैरभ रावत, सविता रावत, गुड्डी रावत ,राेशन रांगड, राजेंद्र रांगड, राजीव पंवार, आदि ने पाैधाराेपण किया आैर पाैधाें काे बचाने का संकल्प लिया


Spread the love
error: Content is protected !!