जिला मुख्यालय नई टिहरी के नजदीक पिपली गांव मे गौशाला में घुसा गुलदार वन विभाग में किया रेस्क्यू गांव मे दहशत का माहौल

Spread the love

टिहरी जिला मुख्यालय के नजदीक पिपली गांव में एक गुलदार (तेंदुआ) एक गोशाला में घुस गया, जिससे गांव में दहशत फैल गई। उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक लगातार जारी है, जहां वे अक्सर आबादी वाले इलाकों में घुसपैठ कर रहे हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

इस घटना के अनुसार गांव की निवासी गीता नेगी अपनी भैंस को चारा देने गोशाला गई थीं, तभी उन्होंने गोशाला में गुलदार को देखा और तुरंत बाहर आ गईं। जब वह बाद में वापस आईं, तो देखा कि गुलदार गोशाला के अंदर घुस गया था और भैंस बाहर निकल आई थी। इसके बाद, उन्होंने गांव के अन्य लोगों को बुलाया, जिन्होंने साहस दिखाते हुए गोशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर गुलदार को अंदर कैद कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बाघ को पिंजरे में कैद कर लिया।


Spread the love
error: Content is protected !!