नगर पंचायत गजा के युवाओं की अच्छी पहल

Spread the love

” सराहनीय” * बेसहारों को सहारा देकर कर रहे सराहनीय कार्य*

टिहरी

गजा सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश को रोटी और पानी देने का काम नगर पंचायत गजा में युवाओं ने किया है। युवाओं द्वारा मुहिम चलाई जा रही है कि ‘ पहली रोटी गौमाता के नाम ‘ । आपको बताते चलें कि गजा बाजार के निकट सड़कों में बहुत अधिक संख्या में गौवंश दिन भर घूम रहे हैं तथा शांय होते ही गजा बाजार चौराहे पर आ जाते हैं तथा सुबह होते ही फिर सड़कों पर चरने के लिए आवारा घूमते रहते हैं । गौसेवा में लगे मंजीत सिंह रावत बताते हैं कि युवाओं ने विगत कई दिनों से पहल शुरू की है कि एक रोटी गौमाता के नाम ,जिसमें एक दर्जन युवा शामिल हो चुके हैं सभी युवा शाम के समय अपने घर से दो दो रोटी गौवंश के लिए लाते हैं तथा रोटी खिलाते हैं। बीमार गौवंश की देखभाल भी करते रहते हैं इस मुहिम में मंजीत रावत, कृष , अनिरुद्ध, रोकेंदर, रितिक भंडारी, अशीष नेगी, अशीष रावत, देवराज,जयराज , पियूष, देवांश तड़ियाल, शुभम, कृतन शामिल हैं। युवाओं की मुहिम की सभी लोगों ने सराहना की है,


Spread the love
error: Content is protected !!