टिहरी
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के निर्देशन में शुक्रवार को जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्रांे का भूगर्भीय निरीक्षण शुरू कर दिया गया है।
भूवैज्ञानिक टीम द्वारा तहसील घनशाली के घुत्तू क्षेत्र का भूगर्भीय निरीक्षण तहसील प्रशासन के साथ शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को भूवैज्ञानिक टीम ने ग्राम रानीढांग के तोक अयार गला से भूगर्भीय निरीक्षण शुरुआत की गयी। भूवैज्ञानिक टिहरी गढ़वाल प्रदीप कुमार ने बताया कि भूगर्भीय निरीक्षण नायब तहसीलदार घनशाली महेशा शाह व प्रभावित ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रभावित ग्रामों का कल से भूगर्भीय निरीक्षण किया जायेगा।