टिहरी
एंकर-पर्यटन नगरी धनौल्टी में जगह जगह लगा कूडा का अंबार
जहां पर्यटन नगरी धनोल्टी की स्वच्छ व सुन्दर बनाने में स्थानीय जनता हर प्रयास करते आ रहे है। वही कूडा निस्तारण सोसायटी द्वारा कूडा उठाना बंद होनी से जगह जगह कूड़ा के ढेर लगने से यहा की सुन्दरता पर ग्रहण लग रहा है ।
पर्यटको से गुलजार होने वाली पर्यटन नगरी धनोल्टी में चिंतन सोसायटी द्वारा कूड़ा उठाया जाता था। लेकिन सोसायटी द्वारा कूड़ा उठाने वाले वाहन को ही बंद करने से पर्यटन नगरी धनोल्टी में आम लोग जगह जगह कूड़े डाल रहे है । जिससे अब कूडे का अंबार लगने से सबसे जादा परेशानी होटलो व्यवास्या के लोगो को हो रही । साथ ही कूड़ा के ढेर में बंदरों का जमवाडा लग रहे हैं । जिससे पर्यटन नगरी धनोल्टी की सुन्दरता खराब होने से यहा पंहुच रहे दूसरे पर्यटक तथा स्थानीय लोग से मुंह फेर कर चलने को मजबूर है।
स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष राजपाल बेलवाल, ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल ने कहा कि इससे पहले चिंतन सोसायटी द्वारा कूडा उठाया जाता था। अब कूडा न उठाए जाने से नगरी की सुन्दरता की छवि धूमिल हो रही है। जिस पर जिला पंचायत व पर्यटन विभागा कूडा निस्तारण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वही मुख्य बात है कि स्वजल द्वारा कूड़ा निस्तारण के लिए वाहन उपल्बध किया, जो कि ब्लॉक मुख्यालय मे विगत 4 साल से धूल खा रहा है । जिससे व्यापारीयों व स्थानीय जनता में भारी आकोश है।