लंबगांव — विधालय बच्चाें काे दिये जाने वाले ज्ञान का प्रमुख केंद्र हाेता है इसलिए बच्चाें के पठन पाठन हेतु विधालयाें काे उचित संसाधन उपलब्ध करवाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है यह बात ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने अपने संबाेधन मे सरस्वती शिशु विधा मंदिर लंबगांव काे 20 सेट कुर्सी ,मेज फर्नीचर उपलब्ध कराते हुए कही इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख द्वारा सेवा टीएचडीसी के साैजन्य से विधालय काे फर्नीचर उपलब्ध कराने पर विधालय के प्रधानाचार्य , शिक्षकाें एंव अभिभावकाे ने ब्लाक प्रमुख का शाॅल आेढाकर सम्मान करते हुए आभार जताया इस माैके पर प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि विधालय एक एैसी संस्था है जहां से हर अभिभावक अपने बच्चाें मे शारीरिक ,मानसिक, नैतिक एंव बाैधिक ज्ञान के विकास की अपेक्षा रखता है आैर यह तभी संभव हाे सकता है जब हम बच्चाें के हित काे ध्यान मे रखते हुए उन्हे समय समय पर आवश्यकतानुसार सुविधाएं मुहैय्या करा सकें उन्हाेने कहा कि जल्द ही प्रतापनगर के विधालयाें मे पुस्तकालय बनाने के प्रयास किये जायेंगे ताकि बच्चाें काे विधालय मे ही आसानी से पाठ्य सामग्री उपलब्ध हाे सकें इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य धनवीर सजवाण, शीशपाल सिह, संदीप कलूडा, अमरजीत, सुमित, रंजना ,अंजलि आदि माैजूद थे