टिहरी : कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा के स्व. पिता के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमदभागवत कथा आयोजन के समापन पर प्रतापनगर के मुखमाल गांव पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै।
पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने टिहरी जनपद के विकासखण्ड प्रताप नगर के मुखमाल गांव, उपरी रमोली, पहुंचकर टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा के स्व. पिता के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमदभागवत कथा आयोजन के समापन पर सम्मिलित होकर ब्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय संत डॉ. दुर्गेश महाराज जी से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों न उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। श्रीमद् भागवत कथा समापन के अवसर पर उन्होंने समस्त राणा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार, उक्रांद के वरिष्ठ नेता वीरचंद रमोला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगेश पाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।