टिहरी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सोमवार को कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ में पहुंचकर पैराग्लाईडिंग पायलट द्वारा किए जा रहे करतबों का लुत्फ उठाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रहे पैराग्लाईडिंग पायलट्स के साथ वार्ता की तथा उन्हें सुभकामनाएं दी गई। पायलटों ने इवेंट के दौरान के अपने अनुभव जिलाधिकारी के साथ साझा किए।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा विदेशी पैराग्लाइडर के साथ टैक ऑफ पॉइंट प्रतापनगर से उड़ान भरकर कर पैराग्लाइडिंग की गई।
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् के तत्वाधान में आयोजित ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के चौथे दिन सोमवार को देश विदेश के पैराग्लाइडिंग पायलटो द्वारा हवा में पैराग्लाईडिंग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की गई। देश विदेश के पायलट्स के द्वारा सिंक्रो फ्लाईंग एवं विंग शूट जम्प तथा स्काई डायविंग, एक्रो एवं एस.आई.वी. कम्पटीशन की तृतीय चरण, की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी। उक्त प्रतियोगिताएं जज फेरदी टॉय, किट डॉयरेक्टर जंगीश एवं इवेंट डायरेक्टर श्री तानाजी टाकवे की देख-रेख में सम्पन्न हुयी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भण्डारी ने कहा कि आज सोमवार सांय सिद-के लाईव डी.जे. के द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 28 नवम्बर 2023 को किया जाएगा, जिसमें सांय आर्मी बैंण्ड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सायं काल में जलसा बैंड द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसके जोशीले संगीत पर स्थानीय जनता खूब थिरकी।
इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्विनी पुण्डीर, विशेष कार्याधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् मनोज जोशी, डीटीडीओ बिजेन्द्र पाण्डेय, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के जनसम्पर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी, साहसिक खेल अधिकारी सोबत सिंह राणा, खुशाल सिंह नेगी, सीमा नौटियाल, लता बिष्ट, बलवंत सिंह कपकोटी आदि उपस्थित रहे।