आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नोडल अधिकारियों की बैठक ली

Spread the love

टिहरी

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत, जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में सभी नामित नोडल अधिकारियों की बैठक ली। निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए:

1. **एन०आई०सी० में टीमो के अधिकारियों की अद्यतन:** सभी एन०आई०सी० टीमों के अधिकारियों की जिम्मेदारियों को अद्यतन करें।

2. **सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण:** सभी संबंधित एसडीएम 5 दिनों में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण करवाएं।

3. **निर्वाचन संबंधी समितियों/टीमों का प्रशिक्षण:** मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी समितियों/टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम तय करने के निर्देश।

4. **प्रशिक्षण हेतु स्थल का चयन:** निर्वाचन संबंधी समितियों/टीमों/पार्टियों के प्रशिक्षण हेतु बौराड़ी में नगर पालिका हॉल तमाम आवश्यक सुविधाएं सुधारने के करें।

5. **वाहन व्यवस्था:** नोडल अधिकारी वाहन व्यवस्था/एआरटीओ को निर्देश दें कि निर्वाचन हेतु चिन्हित कुल 1276 छोटे व बड़े वाहनों संबंधी सूचनाएं दुरुस्त रखें।

6. **स्वीप गतिविधियों का प्रबंधन:** स्वीप गतिविधियों को कम पोलिंग प्रतिशत वाले क्षेत्रों में अधिक से अधिक केंद्रित करें।

7. **टोल फ्री नम्बर का प्रसार:** निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी प्राप्त करने के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 9105 का व्यापक प्रसार करें।

8- **सभी पोलिंग बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं** पानी, बिजली व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से दुरुस्थ करने के निर्देश।

बैठक में सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, जॉइंट मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, एडीएम केके मिश्र, आपर पुलिस अधीक्षक जोधराम शर्मा, एसडीएम संदीप कुमार, डी०आई०ओ० एन०आई०सी० सौरभ रतूड़ी सहित अन्य नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!